रायपुर। Rajya Sabha Election :भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार में राज्यसभा चुनाव की घोषणा कर दी है। छत्तीसगढ़ की एक सीट जिसमें सरोज पांडे राज्यसभा सांसद थी। उसमें चुनाव होगा। छत्तीसगढ़ में 1 राज्यसभा सीट पर चुनाव होंगे। इसके लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से प्रेस नोट जारी कर दिया गया है। 8 फरवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। नामांकन की अंतिम तारीख 15 फरवरी है।
Read More : Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने की प्रभारी, सह प्रभारी, संयोजक और सहसंयोजकों की नियुक्ति, देखें लिस्ट…
अधिसूचना के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी, नाम वापसी का समय 20 फरवरी है। चुनाव 27 फरवरी को होंगे। उसी दिन शाम में 5:00 बजे काउंटिंग का काम होगा। कुल 56 सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल में खत्म हो रहा है।
भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार बिहार में 6 सदस्य रिटायर हो रहे हैं। जबकि आंध्र प्रदेश में तीन, छत्तीसगढ़ में एक, गुजरात में चार, हरियाणा में एक, हिमाचल प्रदेश में एक, यह सभी सदस्य 2 अप्रैल 2024 को रिटायर होंगे। इसके अलावे कर्नाटक में 4, मध्य प्रदेश में पांच, महाराष्ट्र में 6, तेलंगाना में तीन, उत्तर प्रदेश में 10, उत्तराखंड में एक, पश्चिम बंगाल में पांच, उड़ीसा में तीन और राजस्थान में तीन सदस्यों का कार्यकाल 3 अप्रैल 2024 को समाप्त हो रहा है।