Live Khabar 24x7

चुनाव के एक दिन पहले राकेश टिकैत पहुंचे रायपुर, कहा – राम के नाम पर सरकार कर रही राजनीति, हमें MSP की गारंटी और फसलों की अच्छी कीमत चाहिए

April 18, 2024 | by Nitesh Sharma

 

रायपुर। प्रदेश में एक और राजनीतिक दलों के सिनियर लीडरशिप पहुंच रही है। वहीं किसान नेता राकेश टिकैत भी आज रायपुर आएं है। इस बार उन्होंने किसानों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। राकेश टिकैत ने कहा कि देश का किसान परेशान है, उनका कर्ज माफ होना चाहिए। हमें MSP की गारंटी और फसलों की अच्छी कीमत चाहिए। लेकिन सरकार राम के नाम पर राजनीति कर रही है। राम हमारी आस्था हैं, उनके नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

गुरुवार सुबह कोण्डागांव रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि भाजपा का 2024 का चुनावी घोषणापत्र, जिसे ‘मोदी की गारंटी’ के रूप में जारी किया गया है, में स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश पर सी2+50% की दर से किसानों की सभी फसलों को पूरे साल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करने की कोई कानूनी गारंटी नहीं दी गई है और न ही किसानों की आत्महत्या और ऋण माफी का कोई उल्लेख किया गया है।

मुद्रास्फीति और मूल्य वृद्धि के किसी भी संदर्भ के बिना, घोषणापत्र कहता है कि ‘समय-समय पर एमएसपी बढ़ाना जारी रहेगा’। देशव्यापी किसान आंदोलन के संदर्भ में, भाजपा घोषणापत्र का गंभीर कृषि संकट पर जानबूझकर चुप्पी बेहद चिंताजनक है। अन्य राजनीतिक दलों ने अपने चुनावी घोषणापत्र में कृषि संकट और स्वामीनाथन आयोग द्वारा अनुशंसित लाभकारी एमएसपी की आवश्यकता पर स्पष्टता दिखाई है।

RELATED POSTS

View all

view all