रायपुर। RAM MANDIR : 2024 के लोकसभा चुनाव में राम मंदिर का मुद्दा सबसे बड़े तौर पर देखा जा रहा है। आगामी 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह है। जिसे लेकर कांग्रेस और भाजपा में धर्म की राजनीती करने को लेकर बहस छिड़ी हुई है। छत्तीसगढ़ के PCC चीफ दीपक बैज ने राम मंदिर को लेकर प्रतिक्रया दी है। जिसपर विधायक राजेश मूणत ने पलटवार भी किया है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस पीसीसी चीफ ने अयोध्या राममंदिर(Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर दिए बयान को लेकर शंकराचार्य को धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि “मैं शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद को धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने अपनी बात खुलकर रखी है। आज के समय बहुत से साधु संत सच बोलने में साधु संत झिझक रहे हैं। भाजपा राम मंदिर के नाम पर ही चुनाव जीतना चाहती हैं यह सब जान रहे हैं।
दीपक बैज के बयान पर भाजपा विधायक राजेश मूणत ने कहा कि कांग्रेस नेता राम मंदिर को लेकर प्रश्नवाचक चिन्ह खड़ा कर देते हैं। जनता जानती है कि आपने क्या किया है। कई पुराने मुद्दों पर कांग्रेस ने कुछ नहीं किया। मोदी जी ने सबका विकास, सबके साथ किया है।