Ram Mandir Pran Pratishtha : PM मोदी पहुंचे अयोध्या, कुछ देर बाद शुरू होगा प्राण-प्रतिष्ठा

Spread the love

अयोध्या। Ram Mandir Pran Pratishtha : पीएम मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं। पीएमओं ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें पीएम के प्लेन से अयोध्या का नजारा कैद किया गया है। अयोध्या बेहद खूबसूरत और राममय लग रही है।

बॉलीवुड सितारें भी पहुंचे
बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन अयोध्या पहुंच गए हैं. वह राम मंदिर परिसर में मौजूद हैं। इसके अलावा अभिषेक बच्चन, अनिल अंबानी जैसे दिग्गज भी राम मंदिर परिसर में मौजूद हैं। कंगना रनौत, सोनू निगम भी राम मंदिर परिसर में मौजूद हैं।

Read More : Ram Lalla First Photo : रामलला की पूर्ण तस्वीर आई सामने, माथे पर तिलक और हाथों में है धनुष-बाण, तस्वीर देख मंत्रमुग्ध हुए लोग…

 

‘यह दिन इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा’
रिलायंस जीयो के अध्यक्ष आकाश अंबानी ने कहा कि “यह दिन इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा, हमें यहां आकर बहुत खुशी हो रही है।”

समारोह से पहले इजराइली दूत ने किया पोस्ट
प्राण प्रतिष्ठा से पहले भारत में इजराइल के राजदूत ने एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के इस शुभ अवसर पर भारत के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह दुनिया भर के भक्तों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. मैं अयोध्या में राम मंदिर के जल्द दर्शन के लिए उत्सुक हूं। यकीनन वह मेरे पास मौजूद इस मॉडल से भी अधिक भव्य और सुंदर होगा।

अखिलेश यादव ने क्या कहा?
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जो मूर्ति पत्थर की थी आज प्राण-प्रतिष्ठा के बाद वो भगवान का रूप ले लेगी, जो रास्ता भगवान राम ने दिखाया, उससे वे मर्यादा पुरूषोत्तम राम कहे गए, उम्मीद है कि भगवान राम ने जिस राम राज्य की कल्पना की थी जिसमें गरीब दुखी ना रहे… हम सब उस रास्ते पर चलेंगे।”


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *