राजनीति में लौटने की अटकलों पर रमेश बैस ने लगाया विराम, बोले- ‘मैं नहीं लड़ूंगा चुनाव, दिल्ली से जो निर्देश मिलेगा वही करूंगा’
August 10, 2024 | by Nitesh Sharma

रायपुर। महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से हटाये जाने के बाद से अटकलें लगाई जा रही थी कि रमेश बैस फिर से सक्रिय राजनीति में उतर सकते हैं। लेकिन पूर्व राज्यपाल रमेश बैस ने सक्रिय राजनीति से अलग रहने के संकेत दिये हैं। उनके रायपुर दक्षिण से भी चुनाव लड़ने की अटकलें लग रही थी, लेकिन अब खुद रमेश बैस ने संकेत दिये हैं कि वो सक्रिय राजनीति से दूर रहेंगे और चुनाव नहीं लड़ेंगे। रमेश बैस ने कहा है कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा, निश्चिंत रहिये।
रमेश बैस ने कहा कि दिल्ली से जो निर्देश मिलेगा, उसका वो पालन करेंगे। महाराष्ट्र से लौटने के बाद से ही रमेश बैस के सक्रिय राजनीति में लौटने की बातें कही जा रही थी।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और छत्तीसगढ़ बीजेपी के कद्दावर नेता रमेश बैस को जब अन्य किसी राज्य का राज्यपाल नहीं बनाया गया था, तो पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा था कि उन्हें रायपुर दक्षिण से अपनी किस्मत आजमाना चाहिये।
RELATED POSTS
View all