मुंबई एयरपोर्ट पर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर युवती से बनाया था शारीरिक संबंध

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

बिलासपुर। बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र में दुष्कर्म को अंजाम देने वाले आरोपी को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक दुबई भागने की तैयारी में था। इससे पहले ही मोपका चौकी पुलिस ने आरोपी को एयरपोर्ट पर दबोचा लिया। दरअसल, बड़ा पांडा थाना जिला गंजाम उडीसा निवासी युवक का सरकंडा क्षेत्र के रहने वाली युवती से मोबाइल पर जान पहचान हुई थी।

आरोपी युवक 15 अप्रैल 2022 को बिलासपुर आया और मोपका स्थित एक निजी होटल में युवती को मिलने के लिए बुलाया। इस दौरान युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया। पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी। गिरफ्तारी के डर से आरोपी ने युवती से फोन पर विशाखापट्टनम से मुंबई जाने के लिए कहा।

और वहां से दुबई जाने की बात कही। पीड़िता ने इस पूरे मामले को पुलिस को बताया। तब एसपी रजनेश सिंह ने मोपका चौकी पुलिस को तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देश दिए। इसके बाद चौकी प्रभारी एससाई राम नरेश यादव और कांस्टेबल दीपक खांडेकर मुंबई गए। जहां आरोपी छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मिला। उसे पड़कर बिलासपुर लाया गया। कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


Spread the love