Ration Card E-KYC : इस तारीख तक करा ले ई-केवाईसी, नहीं तो राशन से हो जाएंगे वंचित…

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। Ration Card E-KYC : राशनकार्ड ई-केवाईसी के लिए अंतिम तारीख 30 जून तक निर्धारित की गई हैं। अगर इस तारीख तक ई-केवाइसी नहीं करेंगे तो कार्डधारी राशन से वंचित हो जाएंगे। बता दे कि विभाग ने प्रदेश में ई-केवाईसी सौ प्रतिशत पूरा करना का लक्ष्य रखा है। इसके लिए विभाग ने अधिकारियों को राशन दुकानों में जाने के लिए निर्देशित किया है। अधिकारियों को पता करना है कि किस एरिया में कितने लोगों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है। वंचित लोगों को राशन दुकानों तक लाना है।

Read More : Raipur : रायपुर नगर निगम में भाजपा पार्षद दल का हल्ला बोल प्रदर्शन, शहर में जल संकट को लेकर भाजपा पार्षदों ने मेयर को घेरा

सामान्य श्रेणी एपीएल प्राथमिकता और अंत्योदय अन्न योजना के परिवार के राशन कार्डधारियों का ई-केवाईसी और नवीनीकरण के लिए राज्य स्तरीय अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें सभी योजनाओं के शेष बचे हुए हितग्राहियों को 30 जून तक ई-केवाईसी व नवीनीकरण पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है।

ई-केवाईसी के लिए शेष बचे हुए हितग्राही को नजदीकी के शासकीय उचित मूल्य दुकान में अपने राशनकार्ड के सभी सदस्यों का ईकेवाइसी आवश्यक रूप से किया जाना सुनिश्चित है तथा नवीनीकरण के लिए शेष बचे हुए राशनकार्ड धारियों को एंड्रइड मोबाइल फोन पर लिंक डाउनलोड कर या अपने शासकीय उचित मूल्य दुकान पहुंचकर राशनकार्ड का नवीनीकरण कराया जाना है।


Spread the love