Ravindra Jadeja Retirement : रोहित-विराट के बाद रविंद्र जडेजा ने T20 से लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर किया ऐलान
June 30, 2024 | by Nitesh Sharma
नई दिल्ली। Ravindra Jadeja Retirement : भारत को टी20 वर्ल्ड कप जितने के बाद एक और भारतीय क्रिकेटर ने सन्यास का ऐलान कर दिया है। दरअसल, सर जडेजा यानी रविंद्र जडेजा ने टी 20 क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की है। उन्होंने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए इसका ऐलान किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट पर 4 लाइन का मेसेज लिखा और अपने दिल की बात कह दी।
इससे पहले टी20 विश्व कप जीतने के तुरंत बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली ने प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड लेते ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। इसके कुछ ही देर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जॉली मूड में विश्व विजेता टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने संन्यास का फैसला सुनाया।
इंस्टाग्राम पर टी-20 को कहा अलविदा

अब रविंद्र जडेजा ने ऐलान करते हुए इंस्टाग्राम पर भावुक मेसेज लिखा। उन्होंने कहा- मैं भरे दिल से टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों को अलविदा कह रहा हूं। गर्व से सरपट दौड़ने वाले एक मजबूत घोड़े की तरह मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। इसके साथ ही जडेजा ने अन्य प्रारूपों पर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा- मैं वनडे और टेस्ट खेलना जारी रखूंगा।
RELATED POSTS
View all