RBI MPC 2023 : रेपो रेट में नहीं हुआ बदलाव, महंगाई से मिल सकती है राहत

Spread the love

RBI MPC 2023 : आम लोगों के लिए राहतभरी खबर आ रही है। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। आम लोगों के घर, कार और अन्य प्रकार के ऋणों की किश्तों में अभी फ़िलहाल कोई बढोतरी नहीं होने जा रही है।

RBI MPC 2023 : 2.50 फीसदी रेपो बढ़ने की अटकलें लगाई जा रही थी। जिस पर फ़िलहाल विराम लग गया है। रेपो दर यथावत 6.5 प्रतिशत पर रखने का निर्णय लिया गया है। समिति ने तीन दिवसीय बैठक के बाद आज जारी बयान में यह घोषणा की है। फिलहाल अभी इसमें कोई बढोतरी नहीं की जा रही है लेकिन नीतिगत दरों में बढोतरी पर ब्रेक लगाने के बावजूद मौद्रिक नीति समिति भविष्य में कोई भी कदम उठाने में नहीं हिचकिचायेगी।

Read More : BSNL Recharge Plans : BSNL 107 रुपये देने जा रही 40 दिनों की वैलेडिटी…

समिति ने आम सहमति से रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर रखने का निर्णय लिया है। श्री दास ने कहा कि यह निर्णय मध्यकाल में खुदरा महंगाई को रिजर्व बैंक के चार प्रतिशत के दायरे में रखने का निर्णय लिया है. यह निर्णय विकास को गति देने का काम करेगा।

Read More : Mithun Chakraborty की फिल्म डिस्को डांसर का बनने जा रहा सीक्वल, नितिन कुमार गुप्ता ने ख़रीदे राइट्स

खाने पीने की वस्तुओं की कीमतों में जारी उतार चढ़ाव के साथ ही वैश्विक अर्थव्यवस्था में जारी उथल पुथल एवं भूराजनैतिक स्थिति के कारण आयातित महंगाई बढ़ने का जोखिम बना हुआ है। इसके कारण विनिर्माण और सेवायें प्रभावित हो सकती है। इसके मद्देनजर भारतीय वॉस्केट में कच्चे तेल की औसत वार्षिक कीमत 85 डॉलर प्रति बैरल रहने और मानसून के सामान्य रहने पर चालू वित्त वर्ष में खुदरा महंगाई 5.2 प्रतिशत पर रह सकती है। इसके साथ ही यह पहली तिमाही में 5.1 प्रतिशत, दूसरी तिमाही में 5.4 प्रतिशत, तीसरी तिमाही में 5.4 प्रतिशत और चौथी तिमाही में 5.2 प्रतिशत रह सकती है।


Spread the love