नई दिल्ली। वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 723.57 अंक यानी (1.00%) की गिरावट के साथ 71,428.43 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 212.55 अंक यानी (0.97%) गिरकर 21,717.95 के स्तर पर बंद हुआ है। आरबीआई द्वारा रेपो रेट पर फैसले के बाद बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।
ट्रा-डे हाई से सेंसेक्स ने 1242.8 प्वाइंट्स और निफ्टी 345.75 प्वाइंट्स टूट गया था। मार्केट की इस भगदड़ में आज निवेशकों के 93.8 हजार करोड़ रुपये से अधिक साफ हो गए। निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में आज 2 फीसदी से अधिक गिरावट रही तो निफ्टी बैंक और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज डेढ़ फीसदी से अधिक टूटा है तो निफ्टी ऑटो में भी एक फीसदी से अधिक गिरावट रही।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयर सबसे ज्यादा 3.54 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इसके अलावा पावर ग्रिड, TCS, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सनफार्मा और NTPC के शेयर लाभ में बंद हुए।
दूसरी तरफ, ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) के ITC में कुछ हिस्सेदारी बेचने की खबरों के बीच सिगरेट से लेकर होटल कारोबार करने वाली कंपनी के शेयर गुरुवार को 4 प्रतिशत तक गिर गए।
इसके अलावा कोटक बैंक, ICICI Bank, नेस्ले इंडिया, Axis Bank, बजाज फाइनेंस, अल्ट्रा सीमेंट, HDFC Bank, मारुति, एशियन पेंट्स समेत 22 कमानियों के शेयर गिरकर बंद हुए।
निवेशकों को 93.8 लाख करोड़ रुपए का नुकसान
एक कारोबारी दिन पहले यानी 7 फरवरी 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 389.25 लाख करोड़ रुपये था। आज यानी 8 फरवरी 2024 को यह फिसलकर 388.44 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। निवेशकों का आज 93.8 हजार करोड़ रुपये घट है।