बैंगलोर। RCB vs CSK : आपीएल 2024 के 68 वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आज आपस में भिड़ेगी। यह मैच बैंगलोर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं टॉस 7 बजे होगा। यह मुकाबला एक तरह से दोनों टीमों के लिए नॉकआउट की तरह हैं। इस मैच में प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम मिल जाएगी।
चेन्नई की टीम अगर आज जीत दर्ज करने में कामयाब हुई तो आसानी से प्लेऑफ में पहुँच जाएगी। क्योकि CSK 13 मैचों में फिलहाल 14 अंक हैं। वहीं आरसीबी को क्वालीफाई करने के लिए ना सिर्फ मैच अपने पक्ष में करना होगा बल्कि नेट रनरेट भी सीएसके से बेहतर करना है। आरसीबी अगर पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 का स्कोर बनाती है तो उसे कम से कम सीएसके को 18 रन से शिकस्त देनी होगी। वहीं, आरसीबी को लक्ष्य का पीछा करते हुए 11 गेंद शेष रहते मैच जीतना होगा।
Read More : PBKS vs RCB : प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जीवित रखने आज आपस में भिड़ेगी पंजाब और बेंगलुरु, जानिए हेड टू हेड आंकड़े…
बारिश का साया
बता दे कि मैच के दौरान बारिश होने के पूरे आसार हैं। ऐसे में मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा तो दोनों टीमों में एक-एक बंटेगा। ऐसे में सीएसके की प्लेऑफ में एंट्री हो जाएगी।
विवरशिप के रिकॉर्ड खतरे में?
ऐसे में माना जा सकता हैं कि आज आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा मैच होने वाला हैं। फैंस ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि यह मैच माही के लिए आखिरी हो सकता हैं। वहीं आखिरी बार कोहली और धोनी को एक साथ देखने का मौका मिलने वाला हैं। ऐसे में उम्मीदें जताई जा रही हैं कि आज विवरशिप के सरे रिकॉर्ड ध्वस्त हो सकते है।
हेड टू हेड
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अब तक कुल 33 मुकाबले खेले गए. इसमें सीएसके का पलड़ा भारी रहा है. सीएसके ने 22 मुकाबले जीते हैं. जबकि आरसीबी के पाने में 10 जीतें आई हैं. एक मैच ऐसा रहा, जिसका परिणाम नहीं निकला. आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में भी सीएसके ने आरसीबी को हराया था.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज.
इंपैक्ट प्लेयर : विजयकुमार वैश्य/यश दयाल.
चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मिशेल सेंटनर/रिचर्ड ग्लीसन, सिमरजीत सिंह.
इंपैक्ट प्लेयर : महेश थीक्षाना, समीर रिजवी.