Realme C51 Launch : 10 हजार से कम वाला रियलमी का C51 हुआ लॉन्च, आईफोन का आइलैंड फीचर भी मिलेगा, जानें पूरी डिटेल्स
September 4, 2023 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। Realme C51 Launch : अगर आप भी सही दाम पर मिलने वाले ऐसा स्मार्टफोन को देख रहे है, जिसमें आईफोन जैसे फीचर्स मिलते है। तो ग्राहकों की यह डिमांड रियलमी ने पूरी कर दी है। चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने आज भारत में अपना धांसू स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। जिसका नाम रियलमी C51 है। जिसमें एक बढ़िया कैमरा और स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं।
कम बजट में मिलने वाला यह शानदार स्मार्टफोन है। जो हर कोई खरीद सकता है। यह एक फीचर लोडेड स्मार्टफोन है, जो सही दाम पर मिलता है। हाल में रेडमी समेत अन्य ब्रांड 10 हजार से निचे वाले बजट में काफी स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। जो ग्राहकों के लिए काफी बढ़िया है। भले ही स्क्रीन रेजॉलूशन कम हो मगर लैग की प्रॉब्लम कम है।
आईफोन वाले फीचर्स
Realme C51 Launch : रियलमी के इस नए स्मार्टफोन में आईफोन जैसे ख़ास फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। एप्पल कंपनी ने आईफोन 14 प्रो में मिलने वाले डायनामिक आइलैंड फंक्शनैलिटी फीचर दिया है। रियलमी इसे ‘मिनी कैप्सूल’ कह रही है। हालांकि, आईफोन 14 प्रो के अन्य स्पेसिफिकेशन से इस फोन की तुलना नहीं की जा सकती है। आईफोन 14 प्रो प्रीमियम फोन है और यह बजट सेगमेंट का स्मार्टफोन है।
Read More : लॉन्च होते ही मार्केट में छाया Realme Narzo N55, पहली सेल में खरीददारी के लिए मची होड़, कम कीमत के साथ-साथ इन धांसू फीचर्स ने खींचा ग्राहकों का ध्यान
वॉकिंग स्टेप्स की मिलेगी जानकारी
Realme C51 Launch : कंपनी के अनुसार, मिनी कैप्सूल फीचर के जरिए फोन की होम स्क्रीन पर डेटा यूसेज और चार्जिंग इन्फोर्मेशन देख सकते हैं। इसके अलावा यूजर इसमें अपने वॉकिंग स्टेप्स भी देख सकेंगे।
C51 के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले : रियलमी C51 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 इंच की HD डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले की स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90.3% है और इसमें 560 निड्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। परफॉर्मेंस के लिए फोन में UNISOC T612 ऑक्टा-कोर चिपसेट दी गई है। फोन में एंड्रॉयड 13 बेस्ड रियलमी UI 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।
C51 : कैमरा
फोटोग्राफी के लिए रियलमी C51 में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्रायमरी कैमरा 50MP और सेकेंडरी कैमरा 0.08MP का दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वॉटर ड्रॉप डिजाइन में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी और चार्जिंग
पावर बैकअप के लिए फोन में 33 W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि 28 मिनट में फोन की बैटरी 0-50% चार्ज हो जाएगी।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, GPS, 3.5mm हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है।
वैरिएंट, प्राइस और अवेलेबलिटी
यह स्मार्टफोन सही दाम पर सही स्पेसिफकेशन के साथ आता है। इसका एक सिंगल वैरिएंट जो 4GB रैम + 64GB स्टोरेज के साथ मिलता है। जिसकी कीमत कंपनी ने 8,999 रुपए तय की गई है। बायर्स फोन को 11 सितंबर से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे।
RELATED POSTS
View all