फिर टूटा रिकॉर्ड, दिल्ली मेट्रो से एक दिन में 72.38 लाख लोगों ने किया सफर

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के बीच लोगों ने मेट्रो का विकल्प चुना। ये आंकड़ा इतना बड़ा था कि दिल्ली मेट्रों ने अपनी सबसे ज्यादा यात्राएं दर्ज की है। दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने 18 नवंबर 2024 को 78.67 लाख यात्रियों के साथ अपनी सबसे ज्यादा यात्राएं दर्ज की हैं। दिल्ली-एनसीआर के अधिकतर हिस्सों में वायु गुणवत्ता गंभीर स्थिति का सामना कर रही है। ऐसे समय में ये सुनिश्चित करने के लिए कि अधिक लोग मेट्रो का उपयोग करें DMRC सप्ताह के दिनों में 60 अतिरिक्त ट्रिप चला रहा है, जिससे सामान्य से अधिक क्षमता प्रदान की जा रही है।

इस लाइन से कितने यात्रियों ने किया सफर :-

  • रेड लाइन – 8,56,692
  • येलो लाइन – 20,99,097
  • ब्लू लाइन – 20,80,221
  • ग्रीन लाइन – 4,12,935
  • वायलेट लाइन – 7,93,324
  • पिंक लाइन – 8,15,223
  • मैजेंटा लाइन – 6,19,711
  • ग्रे लाइन – 50,128
  • रैपिड मेट्रो – 5,701
  • एयरपोर्ट लाइन – 81,905

 


Spread the love