स्पोर्ट्स डेस्क। Record : काबुल प्रीमियर लीग में एक चौंकाने वाला कारनामा देखने को मिला हैं। शनिवार को खेले गए एक मैच में एक खतरनाक रिकॉर्ड बना हैं। इस मैच में एक ओवर में 7 छक्के लगे साथ ही इस ओवर में 48 रन भी बन गए। अफगानिस्तान के 21 साल के युवा बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल ने अपनी टीम शाहीन हंटर्स की पारी के दौरान 19वें ओवर में एक ही ओवर में सात छक्कों समेत 48 रन जड़ दिए।
अटल की मार का शिकार बाएं हाथ के स्पिनर आमिर जजई बने जिनके नाम एक ही ओवर में 48 रन लुटाने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। दरअसल काबुल प्रीमियर लीग के 10वें मैच में अबासिन डिफेंडर्स और शाहीन हंटर्स की टीम आमने-सामने थी। 18 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 158 रन था और तब अटल 43 गेंदों पर 71 रन बनाकर खेल रहे थे।
इसके बाद डिफेंडर्स की ओर से 19वें ओवर के लिए क्रीज पर जजई आए और उनकी पहली ही गेंद पर अटल ने छक्का जड़ दिया। ये नो-बॉल थी और बिना गेंद के ही अटल ने 7 रन बना दिए थे। इसके बाद जजई की अगली गेंद वाइड हो गई लेकिन इसके बाद अटल ने रौद्र रूप दिखाते हुए सभी 6 गेंदों पर छक्के लगा दिए और ओवर से कुल 48 रन लूट लिए।
इस 48 रन के ओवर के चलते ही हंटर्स की टीम ने 200 का आंकड़ा पार किया। अटल ने भी सिर्फ 48 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया। इस ओवर के टलते हंटर्स ने छह विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए और जवाब में डिफेंडर्स की टीम इस लक्ष्य के कभी आसपास भी नहीं दिखी। गिरते पड़ते डिफेंडर्स की टीम 18.3 ओवर में 121 रन ही बना पाई और इस तरह से हंटर्स ने 92 रनों से शानदार जीत दर्ज कर ली।