रेंगाखार टीआई समेत पूरा का पूरा 23 स्टाफ लाइन अटैच, सब इंस्पेक्टर और महिला आरक्षक निलंबित

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। कवर्धा जिले के लोहारीडीह अग्निकांड मामले पर शासन ने बड़ा कदम उठाया है। मामले में रेंगाखार थाना प्रभारी सहित पूरे 23 स्टाफ को लाइन अटैच कर दिया गया है।

 

साथ ही एक सब इंस्पेक्टर और एसपी अभिषेक पल्लव के सामने एक युवती की डंडे से पिटाई करने वाली महिला आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, अग्निकांड मामले की जांच अब नई पुलिस टीम करेगी। इस केस में पहले ही एडिशनल एसपी आईपीएस विकास कुमार को निलंबित किया जा चुका है।

 

बता दें कि कबीरधाम जिले के लोहारडीह गांव में हुए अग्निकांड में 69 ग्रामीणों की गिरफ्तारी हुई थी। मामले में एक आरोपी प्रशांत साहू की जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्रशांत की मौत के बाद हड़कंप मच गया। परिजनों ने पुलिस पर यह आरोप लगाया कि पुलिस ने प्रशांत की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई।


Spread the love