विजयापुर। कर्नाटक के विजयापुर जिले के इंडी तालुका के लाचयान गांव में बोरवेल में गिरे 2 साल के बच्चे को करीब 20 घंटे के बाद बाहर निकाल निया गया हैं। बता दें कि, बोरवेल के अंदर 16 फुट की गहराई में सात्विक सतीश मुजागोंड नाम का बच्चा गिर गया था। जिसे सुरक्षित बाहर निकालते ही खुशी की लहर दौड़ गई। बच्चे को तुरंत एक मेडिकल टीम के साथ घटनास्थल पर तैनात एम्बुलेंस में ले जाया गया।
Read More : PM पर विवादित बयान देने के बाद डॉ. महंत ने दी सफाई, बोले- मेरे बयान का निकाला जा रहा गलत मतलब, प्रधानमंत्री के बारे में कही ये बड़ी बात…
रेस्क्यू टीम ने किया अथक मेहनत
स्थिति का विश्लेषण करने के लिए इसके पहले बोरवेल में कैमरा डाला गया था जिसकी फुटेज में बच्चा अपने पैर हिलाते दिख रहा है। वहीं एक पाइपलाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही थी। ताकि बच्चा सांस ले सके।
#WATCH | Karnataka: After 20 hours of rescue operation, NDRF and SDRF teams have succeeded in rescuing a 1.5-year-old child who fell into an open borewell in the Lachyan village of Indi taluk of the Vijayapura district.
(Source: SDRF) https://t.co/0zWcT99XI5 pic.twitter.com/pZ8IJP8i8s
— ANI (@ANI) April 4, 2024
वहीं बच्चे को निकालने के लिए खुदाई मशीन का इस्तेमाल कर बोरबेल के समानांतर 21 फुट गहरा गड्ढा खोदा गया था। वहीं बच्चे की मां पूजा ने कहा था कि, ‘‘मेरे बच्चे को खाना खाए 12 घंटे से ज्यादा हो गए हैं। मेरा बच्चा सुरक्षित बाहर आ जाए, यही काफी है।” पुलिस ने यह भी बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा मोचन बल के कर्मी भी बचाव अभियान में शामिल हैं।
#WATCH | Karnataka: A 1.5-year-old child fell into an open borewell in the Lachyan village of Indi taluk of the Vijayapura district. A rescue operation is underway. A medical team and an ambulance are kept ready on the spot. pic.twitter.com/KNn8skZ0eB
— ANI (@ANI) April 4, 2024