नई दिल्ली। Resign : टेबल पॉइंट्स पर इस वक्त 6वे स्थान पर पहुंची पकिस्तान क्रिकेट टीम से बड़ी खबर सामने आई है। टीम के बड़े सदस्य ने वर्ल्ड कप के बीच बड़ा झटका दिया है। जिससे पीसीबी में खलबली मच गई है। ऐसे में बाबर की कप्तानी और खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस पर सवाल उठ रहे हैं। टीम ने अबतक 2 मैच ही जीते है और 6 मैच कुल जीते हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ सलेक्टर इंजमाम उल हक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना यह इस्तीफा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ जका अशरफ को भेज दिया है। 53 साल के इंजमाम उल हक को हारून रशीद के पद छोड़ने के बाद इसी साल अगस्त के महीने में पीसीबी का चीफ सेलेक्टर बनाया गया था। ऐसे में पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम तीन महीने से भी कम समय इस पद पर रहे।
पीसीबी ने गठित की 5 सदस्यीय कमेटी
2016-19 तक इंजमाम ने चीफ सलेक्टर के पद को संभाला था। इसी दरमियां पकिस्तान ने भारत को हराकर 2017 का आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी जीता था। पीसीबी ने 5 सदस्यीय फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है। जो टीम सेलेक्शन प्रोसेस से संबंधित मीडिया में सामने आए हितों के टकराव के आरोपों की जांच करेगी। यह कमेटी अपनी रिपोर्ट और कोई भी सिफारिश जल्द ही पीसीबी मैनेजमेंट को सौंपेगी।