भोपाल। मध्यप्रदेश के 5वीं और 8वीं बोर्ड के छात्र-छात्राओं का इन्तजार खत्म हो गया है। आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी हो गया है। छात्र/अभिभावक मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल कक्षा 8वी का परीक्षा परिणाम 87.71% रहा जबकि, कक्षा पांच का परीक्षा परिणाम 90.97% रहा।
कक्षा 5वीं और 8वीं में उत्तीर्ण छात्र
कक्षा पांच में 89.62% बालक और 92.41% बालिकाएं उत्तीर्ण हुई। वहीं कक्षा आठ में बालकों का पास प्रतिशत 85.94% और बालिकाओं का 89.56% रहा।
कक्षा पांच की बात करें तो सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 91.53% रहा, जबकि प्राइवेट स्कूलों में 90.18% बच्चे ही पास हुए। मदरसे में 73.26% बच्चे ही पास हो सके। कक्षा आठ की बात करें तो सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 86.22% रहा जबकि प्राइवेट स्कूलों में 90.60% बच्चे पास हुए। मदरसों का पास प्रतिशत 67.40% ही रहा।
रिजल्ट ऐसे चेक करें
- आरएसकेएमपी बोर्ड परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए छात्र/अभिभावक इन चरणों का पालन करें:
- सबसे पहले आरएसकेएमपी की आधिकारिक परिणाम वेबसाइट rskmp.in पर जाएं।
- अब ‘आरकेएसएमपी 5वीं/8वीं कक्षा परीक्षा परिणाम 2024’ वाले लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें।
- ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
- मध्य प्रदेश बोर्ड 5वीं या 8वीं परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- परिणाम मार्कशीट डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए प्रिंटआउट ले लें।