Live Khabar 24x7

Retail Inflation : जून में फिर बढ़ी महंगाई दर, महंगी सब्जियां बनी वजह, मई में 4.25 प्रतिशत पर थी महंगाई

July 12, 2023 | by livekhabar24x7.com

नई दिल्ली। Retail Inflation : एक बार महंगाई दर में बढ़ोतरी हुई है। सीपीआई द्वारा आज आंकड़ें जारी किए गए हैं। जिसके मुताबिक, मंथ ऑन मंथ बढ़कर 4.81% पर आ गई है। जून CPI 4.25% (मई में) से बढ़कर 4.81% पर पहुंच गया है। मानसून की बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है। सब्जियों की महंगाई दर -8.18 पर्सेंट से बढ़कर 0.93% पर पहुंच गई है। खाद्य महंगाई दर 2.96% से बढ़कर 4.49% (MoM) पर पहुंची है।

मई के मुकाबले जून में महंगाई बढ़ी है। हालांकि यह आरबीआई के 6% की टॉलरेंस लिमिट से निचे है। महंगाई के पूरे वित्त वर्ष में RBI के अपर टॉलरेंस लिमिट 6% से नीचे ही रहने की संभावना है। RBI की महंगाई की निचली टॉलरेंस लिमिट 2% है।

  • शहरी महंगाई दर बढ़कर 4.96% (MoM)
  • ग्रामीण महंगाई दर बढ़कर 4.72% (MoM)

मई में 4.25% पर आ गई थी महंगाई

मई महीने में महंगाई दर घटकर 4.25 प्रतिशत पर आ गई थी। यह 25 महीनों का सबसे निचला स्तर था। अप्रैल 2021 में महंगाई 4.23% रही थी। खाने-पीने की चीजों के दाम में गिरावट के कारण महंगाई में यह कमी आई थी। इससे पहले अप्रैल 2023 में महंगाई 4.70% रही थी।

RELATED POSTS

View all

view all