Live Khabar 24x7

Retail inflation : महंगाई से मिलेगी राहत ! खुदरा महंगाई दर में आई भारी गिरावट, पहुंची 2 साल के सबसे निचले स्तर पर

June 12, 2023 | by livekhabar24x7.com

नई दिल्ली। Retail inflation : खुदरा महंगाई दर में भारी गिरावट आई है। मई महीने के लिए खुदरा महंगाई दर घटकर 4.25 फीसदी पर जा पहुंची है जो अप्रैल में 4.70 फीसदी रही थी। ये लगातार चौथा महीना है जब खुदरा महंगाई दर में गिरावट आई है। बीते वर्ष मई 2022 में खुदरा महंगाई दर 7.04 फीसदी रही थी। खाद्य महंगाई दर में भी बड़ी गिरावट आई है और ये 3 फीसदी के नीचे जा पहुंची है।

बता दे कि मई में खाद्य महंगाई दर घटकर 2.91 फीसदी पर आ गई जो अप्रैल 2023 में 3.84 फीसदी रही थी। जबकि मई 2022 में खाद्य महंगाई दर 7.97 रही थी। मई महीने में भले ही खुदरा महंगाई दर में कमी आई हो लेकिन दूध और उससे जुड़े प्रोडक्टस की कीमतें अभी भी 8.91 फीसदी पर बनी हुई है। अप्रैल 2023 के मुकाबले दूध की महंगाई में बढ़ोतरी आई है।

अप्रैल में दूध और उससे जुड़े प्रोडक्ट्स की महंगाई दर 8.85 फीसदी रही थी। अनाज और उससे जुड़े प्रोडक्ट्स की महंगाई दर 12.65 फीसदी है जो अप्रैल में 13.67 फीसदी रही थी। मसालों की महंगाई बढ़कर 17.90 फीसदी पर जा पहुंची है जो अप्रैल में 17.43 फीसदी पर रही थी। दाल की महंगाई 6.56 फीसदी रही है जो अप्रैल में 5.28 फीसदी रही थी।

RELATED POSTS

View all

view all