सेवानिवृत्त IAS रीता शांडिल्य को बड़ी जिम्मेदारी, बनाई गई CGPSC की कार्यकारी अध्यक्ष, आदेश जारी
October 14, 2024 | by Nitesh Sharma

रायपुर। पूर्व IAS अधिकारी रीता शांडियल को सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के विनियम 3(2) के प्रावधानों के अधीन उन्हें अध्यक्ष के प्रशासकीय कर्तव्यों के पालन के लिए अधिकृत किया गया है। अब तक डाॅक्टर प्रवीण वर्मा बतौर कार्यकारी अध्यक्ष कार्यभार संभाल रहे थे। बता दें कि रीता शांडिल्य नौकरी में रहते हुए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग में सचिव के पद पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।

विवादों में रहा पूर्व अध्यक्ष का कार्यकाल
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी का कार्यकाल काफी विवाद में रहा। उनपर अपने करीबियों को फायदा पहुंचाने पीएससी परीक्षा में सेलेक्शन का आरोप है। फिलहाल मामला पर सीबीआई जांच जारी है।
RELATED POSTS
View all