Retirement Announce : वर्ल्ड कप के बीच इस खिलाड़ी ने सबको चौंकाया, अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान,
November 1, 2023 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। Retirement Announce : वर्ल्ड कप 2023 के बीच इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने बड़ा ऐलान कर दिया है। जिससे क्रिकेट जगत में खलबली मच गई है। इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज डेविड विली ने आज सन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक सप्ताह पहले उन्हें 2023-24 के केंद्रीय अनुबंध से बाहर रखा था।
विली ने सोशल मीडिया पर रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए अपने पोस्ट में लिखा, “मैं कभी नहीं चाहता था कि यह दिन आए। मैंने बचपन से केवल इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलने का सपना देखा है। मैंने बहुत विचार करने के बाद और बहुत अफसोस के साथ यह फैसला लिया है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का सही समय आ गया है। मैं विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलूंगा।”
आगे लिखा, “मैंने हमेशा इंग्लैंड के लिये खेलने में गर्व अनुभव किया है। मैं खुशकिस्मत हूं कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों के साथ खेल सका। मैंने अच्छे दोस्त बनाए हैं और मेरे साथ कुछ बहुत कठिन समय भी गुजरे हैं। मैं अपने पूरे परिवार का धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने मेरा पूरा समर्थन किया है।”
RELATED POSTS
View all