केंद्रीय मंत्री गडकरी की अध्यक्षता नेशनल हाइवे प्रोजेक्टस की समीक्षा बैठक शुरू, सीएम साय और डिप्टी CM साव हुए शामिल, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू भी मौजद

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में नेशनल हाइवे प्रोजेक्टस की समीक्षा बैठक शुरू हो गई हैं। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू भी मौजूद है। बता दे कि इस बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा की जाएगी।

PWD विभाग के अधिकारी मौजूद

इस बैठक में लोक निर्माण विभाग, राजस्व, खनन और वन विभागों के अधिकारी भी उपस्थित हैं। हाल ही में डिप्टी सीएम अरुण साव ने अमेरिका दौरे से लौटने के बाद 28 सितंबर को बस्तर में समीक्षा बैठक की थी। इस बैठक में साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सड़कें, अमेरिका की सड़कों से बेहतर होंगी।


Spread the love