Live Khabar 24x7

सूरजपुर हत्याकांड में फरार आरोपी पर इनाम घोषित, एनकाउंटर पर मिलेंगे इतने लाख रुपए

October 15, 2024 | by Nitesh Sharma

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

सूरजपुर : छत्तीसगढ़ कब सूरजपुर जिले में हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्या मामले में पुलिस कार्रवाई जारी है। अब फरार आरोपी को पकड़ने वालों के लिए इनाम की घोषणा की गई है। फरार आरोपी को पकड़ने वाले को 50 हजार रुपए दिया जाएगा। वहीं एनकाउंटर करने पर एक लाख का ईनाम रखा है। संयुक्त पुलिस परिवार के संयोजक उज्जवल दीवान ने इसकी घोषणा की है।

संयुक्त पुलिस परिवार के संयोजक उज्जवल दीवान ने सूरजपुर में हुई शर्मनाक घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि जब पुलिस और पुलिस का परिवार ही सुरक्षित नहीं है, तो जनता कैसे सुरक्षित रहेगी? अपराधी कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

बता दें कि सूरजपुर में हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या के मामले के आरोपी कुलदीप साहू अभी फरार चल रहा है। कुलदीप साहू की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं। पुलिस के कई अधिकारी इस पूरे मामले को लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वहीं फरार आरोपी को पकड़ने वालों पर ईनाम भी घोषित कर दिया है।

RELATED POSTS

View all

view all