Live Khabar 24x7

Road Accident Update : ट्रक और बोलेरो में जोरदार भिड़ंत, एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत, CM ने परिजनों के लिए किया सहयोग राशि का ऐलान

May 4, 2023 | by livekhabar24x7.com

बालोद। Road Accident Update : जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग जगतरा के पास देर रात ट्रक और बोलेरो में जबरदस्त भिड़ंत हुई है। इस भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई है।

बता दे कि बुलेरो से परिवार चारामा इलाके के मरकाटोला शादी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। उसी दौरान ट्रक कांकेर से धमतरी के तरफ आ रहे ट्रक और बुलेरो में एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में दर्दनाक दस लोगों की मौत हो गयी।

Read More : CG Train Accident : दो मालगाड़ी के बीच हुई टक्कर, एक लोको पायलट की मौत…

 

CM ने जताया शोक, आर्थिक सहायता का किया ऐलान

CM भूपेश बघेल ने इस भीषण हादसे में साहू परिवार के 10 सदस्यों एवं डामेश धु्रव की मृत्यु की घटना पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह बेहद दुःखद घटना थी। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिये हैैं। साथ ही उन्होंने इस घटना में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की।

RELATED POSTS

View all

view all