Live Khabar 24x7

Road Accident : खड़े ट्रक से जा टकराई वैन, दुर्घटना में 8 की मौत और 12 घायल, पूर्व MP के रिश्तेदार भी शामिल, वाहन क्षत-विक्षत होकर ढेर में तब्दील

December 1, 2023 | by livekhabar24x7.com

Road Accident

 

भुवनेश्वर । Road Accident : मंदिर दर्शन करने जा रही वैन हादसे का शिकार हो गई है। कोहरे के चलते खड़ी ट्रक से वैन जा टकराई। वाहन में हादसे के दौरान 20 लोग सवार थे। जिसमें से आठ लोगों की मौत हो गई है। वहीं 12 लोग घायल बताए जा रहे है। दो परिवार के लोग देवी मां तारिणी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वैन गंजम जिले के एक गांव के 20 लोगों को लेकर क्योंझर जिले के घाटगांव इलाके में मां तारिणी मंदिर जा रही थी। वह सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई।

क्योंझर के एसपी कुसलकर नितिन दगुडु ने कहा, “जब दुर्घटना हुई तो वैन तेज रफ्तार में थी। चूंकि कोहरा था, इसलिए संभावना है कि ड्राइवर ट्रक को नहीं देख सका।” हादसा इतना भीषण था कि वैन क्षत-विक्षत होकर ढेर में तब्दील हो गई। मृतक गंजमा जिले के पोदामारी गांव के दो परिवारों से थे। मृतकों में से कुछ बीजेडी की पूर्व राज्यसभा सांसद रेनूबाला प्रधान के रिश्तेदार थे।

 

घायलों को इलाज के लिए घटगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। क्योंझर जिले के बारबिल और जोड़ा जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैकड़ों लौह अयस्क लदे ट्रक खड़े होने से अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

RELATED POSTS

View all

view all