रायपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी राजधानी रायपुर में होने वाले भारतीय सड़क कांग्रेस के 83वें वार्षिक अधिवेशन में शामिल होंगे। वार्षिक अधिवेशन का आयोजन 8 से 11 नवम्बर तक शहर के साइंस कॉलेज ग्राउंड पर होगा। इसमें देश के हर मेट्रो सिटी के बड़े डेवलपर्स के साथ इस कार्यक्रम में श्रीलंका, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, सिंगापुर जैसे देशों के कंस्ट्रक्शन एक्सपर्ट और वैज्ञानिक भी यहां होंगे।
4 दिनों तक चलने वाले इस अधिवेशन में रोड कंस्ट्रक्शन से जुड़ी नई तकनीक पर चर्चा होगी। कांफ्रेंस में यह भी तय होगा कि आगे आने. वाले दिनों में भारत और छत्तीसगढ़ में किस तकनीक से अधिक टिकाऊ सड़कें बनाई जा सकती हैं।
इसकी जानरकारी देते हुए उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, देशभर से 3000 प्रतिनिधि इस अधिवेशन में शामिल होने रायपुर आ रहे हैं। दुनिया में निर्माण के क्षेत्र में जो नई टेक्नोलॉजी आ रही है, उन सबकी चर्चा यहां पर होगी। हमने निर्धारित किया है कि छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति सभ्यता से पूरे देश के लोगों को परिचित करा सकें।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिवेशन में छत्तीसगढ़ की संस्कृति, खनिज, पर्यटन, वन की ताकत को भी हम वहां प्रदर्शित करने वाले हैं। देश के सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी यहां उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।