पेट्रोल पंप संचालक से लूट का खुलासा, प्रेमी के साथ मिलकर आरोपियों ने दिया था वारदात को अंजाम, लूट के पैसोें से खरीदा पंखा, अलमारी, गद्दा
August 11, 2024 | by Nitesh Sharma
कोरबा। कोरबा में पेट्रोल पंप संचालक से साथ हुई लाखों की लूटपाट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहां मामले में दो आरोपियों के साथ एक महिला साथी को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से पैसे और अन्य सामग्री बरामद किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पहले भी लूट और अपहरण जैसी वारदात को अंजाम दे चुके है।
दरअसल, 5 अगस्त की शाम करतला थाना क्षेत्र में लूट की वारदात से हड़कंप मच गया था। करतला थाना क्षेत्र में संचालित पेट्रोल पंप के संचालक संतोष गोयल पर अज्ञात आरोपी ने जानलेवा हमला कर 4 लाख 80 हजार रूपये की लूट कर फरार हो गये थे। मूलतः सक्ती जिला के रहने वाले संतोष गोयल को आरोपियों ने पेट्रोल पंप से हिसाब कर लौटने के दौरान शाम के वक्त लूट का शिकार बनाया था। वारदात की जानकारी के बाद कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी के दिशा निर्देश पर सायबर सेल की टीम के साथ ही करतला पुलिस को आरोपियों का सुराग जुटाने विशेष निर्देश दिया गया था।
जानकारी के मुताबिक, मामले में जुटी पुलिस ने रायगढ़ जिले के निवासी भरतलाल श्रीवास की संदिग्ध गतिविधि होने के कारण उससे पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल लिया। और साथ ही वारदात में विकास तिर्की के शामिल होने की जानकारी दी। दोनों के खिलाफ रिकॉर्ड्स में पुलिस को पता चला कि पूरब में भरतलाल श्रीवास को लूट और विकास तिर्की को अपहरण के मामले में गिरफ़्तारी हुई है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनकी पहचान जेल में हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती होने पर दोनों ने सक्ती के पेट्रोल पंप संचालक को लूटने की प्लानिंग बनायी थी
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
भरतलाल श्रीवास ने बकायदा घटना के दिन विकास तिर्की को करतला लाकर उसे पेट्रोल पंप संचालक को दिखाकर उससे लूटने की योजना तैयार की। 5 अगस्त को जब संतोष गोयल सप्ताह भर का हिसाब कर वापस सक्ती लौट रहा था, तभी रास्ते में विकास तिर्की ने उस पर जानलेवा हमला कर उससे पैसों का थैला लेकर फरार हो गया। आरोपी ने बताया कि वारदात के बाद वह जंगल की ओर भागने के दौरान भटक गया था। जिसके बाद भरतलाल अपने महिला मित्र रमिला राठिया के साथ उसके पास पहुंचा। इसके बाद तीनों ने आपस में पैसे बांट लिये। लूट के पैसों से विकास तिर्की ने फ्रीज, पलंग,गद्दा,आलमारी,पंखा सहित अन्य घरेलू सामान खरीद लिया था। पुलिस ने इस लूटकांड का खुलासा होने के बाद तीनों आरोपियों के पास से लूट की रकम बरामद कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
RELATED POSTS
View all