नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘रोजगार मेला’ के तहत सरकारी विभागों में चयनित 71,000 कर्मियों को नियुक्ति-पत्र जारी किया। इन युवाओं को ग्रामीण डाक सेवक, डाक निरीक्षक, वाणिज्यिक व टिकट लिपिक, सहायक प्रवर्तन अधिकारी, इंस्पेक्टर, नर्सिंग अधिकारी, सहायक सुरक्षा अधिकारी, दमकल अधिकारी, प्रधानाध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक जैसे पदों पर नियुक्ति दी गई हैं।
युवाओं को संबोधित करते हुए PM ने कहा कि आप सभी को ये नियुक्ति पत्र कड़ी मेहनत से मिला है इसके लिए मैं आपको और आपके परिवार को बधाई देता हूं।
#WATCH | PM Narendra Modi distributes about 71,000 appointment letters to newly inducted recruits in Government departments and organisations, via video conferencing. https://t.co/pOfnKVO0E7 pic.twitter.com/22MzNagniq
— ANI (@ANI) May 16, 2023
22 राज्यों में 45 केंद्रों पर आयोजित होगा रोजगार मेला
रोजगार मेले का यह संस्करण 22 राज्यों में 45 केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि सभी मंत्रालय और विभाग मिशन मोड में मौजूदा रिक्तियों को भरने की दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मंत्रालय में नियुक्तियों और रिक्तियों को भरने की निगरानी स्वयं केंद्रीय मंत्रियों द्वारा की जा रही है।