Live Khabar 24x7

Rozgar Mela : 70 हजार युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, PM Modi ने सौंपा नियुक्ति पत्र

June 13, 2023 | by livekhabar24x7.com

नई दिल्ली। Rozgar Mela : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के 70,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इन युवाओं को सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरियां दी गई हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगभग 70,000 नव नियुक्त भर्तियों को नियुक्ति पत्र दिए हैं।

बता दें कि यह नियुक्ति पत्र देशभर में 43 जगहों पर आयोजित रोजगार मेले में दिए गए है। रोजगार मेला केंद्र सरकार की एक खास पहल है, जिसके तहत जल्द और बिना परेशानी के अप्वॉइंटमेंट लेटर दिए जाते हैं।

Rozgar Mela : रोजगार मेले के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के साथ-साथ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में प्रमुखता के साथ भर्तियां की जा रही हैं। वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य मंत्रालय एवं परिवार कल्याण, परमाणु ऊर्जा विभाग, रेल मंत्रालय, लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, गृह मंत्रालय सहित कई विभागों में नई भर्ती की गई हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल 22 अक्तूबर को 10 लाख सरकारी नौकरियां देने के अभियान के साथ रोजगार मेले के पहले चरण की शुरुआत की थी। अब तब कई चरणों में लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे जा चुके हैं।

छत्तीसगढ़ के युवाओं को भी मिला तौफा

छत्तीसगढ़ पहुंच केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्त किए गए उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए है। प्रमुख अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में राज्यमंत्री केंद्रीय जनजाति कार्य रेणुका सिंह सरूता शामिल रही। टाटीबंध स्थित एम्स में सुबह 10 बजे होगी कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

RELATED POSTS

View all

view all