Live Khabar 24x7

RR vs GT : पॉइंट टेबल में टॉप करने के इरादे से गुजरात से भिड़ेगी राजस्थान रॉयल्स, रोमांच की सारी हदें होंगी पार ! प्लेइंग-11 में हो सकते है बड़े बदलाव

May 5, 2023 | by livekhabar24x7.com

जयपुर। RR vs GT : आईपीएल 2023 धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रही हैं। जिसके कारण रोजाना एक से बढ़कर एक कांटे की टक्कर देखने को मिल रही हैं। वहीं आज भी बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिलने वाला हैं। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीम एक दूसरे की कड़ी टक्कर देगी। राजस्थान चाहेगी कि अपने होम ग्राउंड में मैच जीतकर पॉइंट टेबल के टॉप पर पहुंचे।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस इस समय आईपीएल 2023 की अंकतालिका में शीर्ष पर है। हालांकि वे अपने पिछले मैच में DC से हार गए थे। दोनों टीमें 4 बार एक दूसरे के खिलाफ खेल चुकी हैं। गुजरात फिलहाल तीन जीत के साथ राजस्थान पर हावी रही है। इस बीच RR ने GT को एक बार हराया है। आज दोनों टीमों में बड़े बदलाव होने की उम्मीद हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी।

RELATED POSTS

View all

view all