जयपुर। लगातार दों दिनों तक रोमांचक मुकाबले देखने के बाद आज राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स (RR Vs LSG) के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा। आईपीएल-2023 का 26वां मैच इन दोनों टीमों के बीच राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। वहीं टॉस आधा घंटा पहले यानी 7 बजे होगा।
इस सीजन दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया हैं। आज जो टीम मुकाबला जीतेगी वह पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर पहुंच जाएगी। RR ने अपने पिछले तीनों मुकाबले में जीत हासिल की है ऐसे में लखनऊ के कप्तान राहुल के सामने जीत के लय को तोड़ने की चुनौती होगी।
आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स की सिर्फ दो बार ही भिड़ंत हुई है। आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों के बीच हुए दो मैच में राजस्थान ने बाजी मारी थी। आईपीएल 2022 में पहला मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें रॉयल्स ने 24 रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच में राजस्थान ने लखनऊ को 3 विकेट से हराया था।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), शिमरोन हेटमेयर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल और एडम जम्पा।
लखनऊ सुपर जाएंट्स की संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आवेश खान, आयुष बडोनी, युद्धवीर सिंह चरक, मार्क वुड और रवि बिश्नोई।