पंजाब। IPL-2023 के 66 वे मुकाबले में आज पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम आमने-सामने होंगी। यह मैच शाम 7:30 बजे से हिमांचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। आज जिस टीम को हार मिलती हैं उनका प्लेऑफ में पहुंचने का सफर खत्म हो जाएगा और दिल्ली और हैदराबाद के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की रेस से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन जाएगी।
हेड टू हेड आंकड़े
पंजाब वर्सेस राजस्थान टीम के बीच आईपीएल में अबतक 25 मैच खेले जा चूके हैं जिसमे से 11 मैच पंजाब किंग्स ने जीते हैं वही 14 मैच राजस्थान रॉयल्स ने जीते हैं ।
कुल मैच | 25 |
पंजाब जीता | 11 |
राजस्थान जीता | 14 |
संभावित प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायडे/भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा/ऋषि धवन, नाथन एलिस और अर्शदीप सिंह।
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जो रूट, देवदत्त पडिक्कल/रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमेयर, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल और एडम जंपा/ट्रेंट बोल्ट।