Rule Changed : आज से बदल गए जीएसटी, एलआईसी और केवाईसी समेत ये नियम, आम आदमी के जेब पर पड़ेगा सीधा असर…

Spread the love

नई दिल्ली। Rule Changed : आज से नवंबर माह की शुरुआत हो गई हैं। इसी के साथ कई बड़े बदलाव हो गए हैं। बता दे कि हर महीने के पहली तारीख को कई नियम बदल जाते हैं। जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ता हैं। आज पेट्रोल और डीजल के कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों में 103 रुपये का इजाफा हुआ है। इसके अलावा केवाईसी, एलआईसी और जीएसटी ने संबंधित नियमों में संशोधन हुआ है। वहीं कुछ नए रूल्स को भी लागू किया गया है।

केवाईसी से जुड़ा नियम
इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बीमा धारकों के लिए केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है। ऐसा न करने पर बीमा रद्द हो सकता है। नए नियम 1 नवंबर से लागू हो चुके हैं।

जीएसटी से जुड़े नियम
1 नवंबर से जीएसटी से जुड़े नियमों में भी बड़ा बदलाव किया गया है। अब 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने वाले कारोबारियों और कंपनियों को जीएसटी ई-चालान का भुगतान करना होगा।

Read More : New Rules : आज से बदल गए कई नियम, आम आदमी के जेब पर पड़ेगा सीधा असर, पढ़े पूरी खबर…

एलआईसी के नियम
भारतीय जीवन बीमा निगम ने बंद पॉलिसी को ओपन करवाने के लिए 31 अक्टूबर तक का अवसर का मौका दिया था। अब तक इसे लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। 1 नवंबर से एलआईसी पॉलिसी को रि-ओपन करवाने में परेशानी हो सकती है।

BS-4 डीजल बसों के प्रवेश पर रोक
सर्दी के साथ Delhi-NCR में लगातार बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने आज से दिल्ली में BS-4 डीजल बसों की एंट्री बंद करने का फैसला किया है. आज से दिल्ली से लगे उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान से आने वाली BS-4 डीजल बसें दिल्ली में प्रवेश नहीं कर पाएंगी


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *