Live Khabar 24x7

रूस का ‘Satan-2’ परमाणु मिसाइल परीक्षण में फेल, लॉन्च पैड भी तबाह

September 23, 2024 | by Nitesh Sharma

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नई दिल्ली। रूस को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, रूस का सबसे खतरनाक परमाणु मिसाइल परिक्षण में फेल हो गया है। इस मिसाइल को रूस का शैतान (SATAN-2) भी कहा जाता है। जिसकी टेस्टिंग के दौरान मिसाइल उड़ान भरने से पहले ही फट गई। जिससे लॉन्च पैड तबाह हो गया है।

बता दें कि रूस ने बैलिस्टिक मिसाइल RS-28 सरमत का 21 सितंबर को परीक्षण किया। इसे SATAN-2 भी कहा जाता है। मॉस्को ने हालांकि परीक्षण के परिणामों का खुलासा नहीं किया, लेकिन सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि साइट पूरी तरह से तबाह हो गई है। तस्वीरों से तबाही का मंजर साफ देखा जा सकता है। साइट पर गहरा गड्ढा बन गया है, इससे पता लगता है कि परीक्षण स्थल को काफी नुकसान पहुंचा है।

सैटेलाइट तस्वीरों से देखा जा सकता है कि घटनास्थल पर अग्निशमन ट्रक खड़े हैं। परमाणु प्रक्षेपण स्थल पर एक विशाल गड्ढा दिख रहा है। हालांकि जानकारों का कहना है कि यह एक तरल ईंधन वाली मिसाइल है, इसलिए लॉन्चिंग साइट पर दुर्घटना प्रक्षेपण गतिविधि का हिस्सा हो सकती है।

RELATED POSTS

View all

view all