SA vs AFG Semifinal-1 : कल सुबह खेला जाएगा पहला सेमीफाइनल मैच, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका होंगे आमने-सामने…
June 26, 2024 | by Nitesh Sharma

SA vs AFG Semifinal-1 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला कल सुबह दक्षिण अफ्रीका और अगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में सुबह 6 बजे से शुरू होगा।
अफगानिस्तान के सामने अब टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में सबसे बड़ी चुनौती यही है कि जिस टीम को उन्होंने आज तक एक बार भी नहीं हराया है, वही टीम उनके सामने है। हालांकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को हराकर दिखा दिया है कि उनके पास किसी भी बड़ी टीम को हराने की क्षमता है। ऐसे में अफगानिस्तान एक और मुकाबले में इतिहास रच सकती है।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, रीजा हेंड्रिक्स, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, मार्को जानसन.
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, नांगेयालिया खारोटे, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.
RELATED POSTS
View all