Live Khabar 24x7

छत्‍तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर आज आएंगे सचिन पायलट, वरिष्ठ नेताओं के साथ नगरीय चुनाव और उपचुनाव को लेकर करेंगे चर्चा

September 15, 2024 | by Nitesh Sharma

1

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचेंगे। उनके दौरे के बीच सगठन में बदलाव की अटकलें तेज है। सचिन पायलट का ये दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। साथ ही दौरे पर नवनियुक्त दोनों प्रभारी सचिव एसए संपत कुमार और जरिता लैतफलांग भी रहने वाले है। प्रभारी सचिवों की नियुक्ति के बाद ये उनका पहला छत्तीसगढ़ दौरा होगा।

इस दौरान एक बड़ी बैठक भी प्रभारी लेंगे। बैठकों में विशेष रूप से रायपुर दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा होगी। वहीं नगरीय निकाय चुनाव से पहले संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए जा सकते हैं। प्रभारी महासचिव प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ भी अलग बैठक कर मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों पर फीड बैंक लेंगे। सचिन पायलट अपने दौरे के दौरान प्रदेश के सीनियर नेताओं के साथ बैठक करेंगे, क्योंकि दोनों प्रभारी सचिव पहली बार यहां आ रहे हैं।नेताओं से मुलाकात कर परिचय भी कराया जाएगा।

जानकारी मुताबिक, प्रभारी महासचिव सचिन पायलट ने पहले की बैठकों में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को संगठन में लंबे समय से खाली पड़े पदों पर नियुक्तियों के मामले में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए थे। संगठन ने अपनी तरफ से सभी पदों पर विस्तृत नामों की सूची तैयार कर ली है। इसे भी प्रभारियों को सौंपा जाएगा। इधर निकायवार प्रभारियों की नियुक्ति के लिए भी अनुमति ली जा सकती है।

 

RELATED POSTS

View all

view all