रायपुर। Sad News : छत्तीसगढ़ी कला जगत को एक बड़ा झटका लगा हैं। दरअसल प्रदेश की लोक कलाकार अमृता बारले अब इस दुनिया में नही रही। उन्होंने 65 साल की उम्र में अंतिम सांसे ली। अमृता बारले मिनीमाता राज्य अलंकरण सम्मान से राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध भरथरी एवं पंथी कलाकार थी। आज उनका अंतिम संस्कार रिसाली मुक्तिधाम में होगा।