Mumbai : महात्मा गांधी के पोते अरुण मणिलाल गांधी का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया हैं। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में उन्होंने अंतिम सांसे ली। अरुण गांधी के बेटे तुषार गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। बताया गया है कि अरुण गांधी पिछले काफी दिनों से बीमार थे। तुषार गांधी ने बताया कि उनके पिता का अंतिम संस्कार आज ही कोल्हापुर में किया जाएगा।
Read More : Asad Funeral : सुपुर्द-ए-खाक हुआ असद और शूटर गुलाम, करीबी रिश्तेदार हुए जनाजे में शामिल…
अरुण गांधी का जन्म 14 अप्रैल 1934 को डरबन में मणिलाल गांधी और सुशीला मशरूवाला के घर हुआ था. वह अपने दादा राष्ट्रपिता के ही नक्शे कदम पर चलते हुए उन्होंने लेखक और एक्टिविस्ट के रूप में महाराष्ट्र के लोगों की सेवा की.
Bereaved. Lost my father this morning🙏🏽
— Tushar GANDHI (@TusharG) May 2, 2023