Saddam Arrested : बरेली STF ने अशरफ के साले सद्दाम को दिल्ली से किया गिरफ्तार, पूछताछ में खुल सकते कई बड़े राज, 1 लाख का इनाम था घोषित

Spread the love

 

लखनऊ। Saddam Arrested : उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रहे अशरफ का साला सद्दाम को आज STF बरेली यूनिट ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। सद्दाम पर 1 लाख रुपए का इनाम भी घोषित था। कई टीमें उसकी तलाश में जुटी थी। जेल में अशरफ से अवैध मुलाकात कराने और सहूलियत पहुंचाने के मामले में सद्दाम के खिलाफ बिथरी चैनपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था।

STF ने सद्दाम को लेकर बिथरी चैनपुर थाना पहुंची। जहां उससे एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम पूछताछ कर रही है। जिसके बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा। इस कार्रवाई से अशरफ और अतीक अहमद को लेकर कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं। गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी सद्दाम के न मिलने पर प्रयागराज में उसकी संपत्ति की कुर्की की तैयारी की जा रही थी। लखनऊ और प्रयागराज की टीम भी उसकी तलाश में जुटी थी। आखिरकार एसटीएफ ने उसे दबोच लिया।

Read More : Arrested : पुलिस के हत्थे चढ़े चंद्रशेखर पर हमला करने वाले 4 आरोपी, सरेंडर करने की थी तैयारी

सद्दाम के खिलाफ धोखाधड़ी का केस भी दर्ज है। थाना बारादरी में धोखाधड़ी से मकान लेने और वहां से चोरी करने के आरोप में उस पर केस दर्ज किया गया है। दोनों मामलों में उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही सद्दाम फरार चल रहा था। पिछले दिनों बिथरी चैनपुर पुलिस ने सद्दाम के यहां कुर्की की प्रक्रिया शुरू की थी। प्रयागराज में उसके घर पर धारा 82 का नोटिस चिपकाया गया था। पुलिस की टीम उसको पकड़ने में लगी हुई थी। एसटीएफ की बरेली यूनिट को उसके दिल्ली के मालवीय नगर में छिपे होने की जानकारी मिली।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *