SAFF Championship Final : भारत और कुवैत के बीच आज होगा सैफ चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला, फैंस को Sunil Chetri से नौवें खिताब जिताने की उम्मीद

Spread the love

नई दिल्ली। SAFF Championship Final : भारत और कुवैत के बीच आज सैफ चैंपियनशिप का फ़ाइनल मुकाबला होने जा रहा है। डिफेंडिंग चैम्पिन भारत एक बार इतिहास दोहराने के तैयारी में होगी। मुकाबला बेंगलुरु के श्री कांतिरवा स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय फुटबॉल टीम दूसरी बार कुवैत से भिड़ेगी। इससे पहले जब दोनों टीमें आमने सामने आई थी, तब मैच 1-1 से ड्रा हो गया था।

SAFF Championship Final : गत चैंपियन भारत फाइनल नौवां खिताब जीतने पर लगी होंगी। भारत को अपने घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा लेकिन पिछले दो मैचों में काफी संघर्ष के बाद अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाना भारत के लिये आसान नहीं होगा। भारतीय फैंस को एक बार फिर कप्तान सुनील छेत्री से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

Read More : SAFF Championship 2023 : एक बार फिर भारत से पीटा पाकिस्तान, फुटबाल टीम ने 4-0 से दी शिकस्त, मेसी-रोनाल्डो के क्लब में शामिल हुए सुनील छेत्री

संभावित प्लेयिंग 11

भारत : गुरप्रीत सिंह संधू, निखिल पुजारी, अनवर अली, संदेश झिंगन, आकाश मिश्रा, जेकसन सिंह, अनिरुद्ध थापा, सहल अब्दुल समद, नाओरेम महेश सिंह, लालियानजुआला चांगटे, सुनील छेत्री.

कुवैत : बदर अल-सानून, महदी दश्ती, खालिद इब्राहिम, अब्दुल्ला अल-बुलौशी, हुसैन अली मुहैसेन, हसन अल एनेजी, मुबारक अल फनैनी, सुल्तान अल-एनेजी, ईद अल रशीदी, अली-अहमद-खलाफ फराज-मतर, और सलमान अल-अवधी.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *