रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने महिला आयोग की सदस्यों की गठन की है, सदस्यों की कार्यकाल जारी आदेश से 3 वर्ष तक रहेगी, राज्य शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार लक्ष्मी वर्मा जिला बलौदाबाजार, सरला कोसरिया जिला महासमुंद, ओजस्वी मंडावी दंतेवाड़ा, दीपिका सोरी सुकमा और प्रियबंदा सिंह जूदेव जशपुर को नियुत्क की गई है।