Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हमले के आरोपी की पहली तस्वीर आई सामने, CCTV में सीढ़ियों से भागता दिखा

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले के संदिग्ध की पहली तस्वीर सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को मुंबई के खार इलाके में स्थित गुरु शरण अपार्टमेंट की एग्जिट सीढ़ियों से भागते हुए देखा गया। यह घटना 16 जनवरी की रात करीब 2:30 बजे की है। आरोपी छठवें फ्लोर से नीचे की ओर भागता हुआ नजर आ रहा है।

सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना कपूर, बच्चों और स्टाफ के साथ इसी बिल्डिंग के 12वें फ्लोर पर रहते हैं। फुटेज में संदिग्ध के गले में गमछा और कंधे पर एक बैग दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी चोरी की नीयत से सैफ के घर में घुसा था। झड़प के दौरान उसने अभिनेता पर चाकू से छह बार हमला किया।

Saif Ali Khan Attack: रीढ़ की हड्डी से निकाला गया चाकू का टुकड़ा

इस हमले में सैफ के शरीर पर छह घाव हुए हैं। उन्हें रात करीब 3:30 बजे लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी रीढ़ की हड्डी में फंसे चाकू के 2.5 इंच लंबे टुकड़े को सर्जरी कर निकाला। इसके अलावा, गले, पीठ, सिर और हाथ पर भी चोटें आई हैं।

मुंबई पुलिस के डीसीपी दीक्षित गेदाम के अनुसार, आरोपी ने एग्जिट सीढ़ियों का इस्तेमाल कर घर में प्रवेश किया। इसे लूट का प्रयास माना जा रहा है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और इस केस की जांच के लिए 10 टीमें बनाई गई हैं।


Spread the love