सलमान खान को फिर मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के करीबी का आया मैसेज, कहा- बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा
October 18, 2024 | by Nitesh Sharma
मुंबई। एक्टर सलमान खान को एक बार फिर धमकी मिली हैं। बता दें कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस के वॉट्सऐप नंबर पर धमकी मिली है। इसमें सलमान खान से पांच करोड़ रुपए मांगे गए हैं। धमकी देने वाले ने यहां तक कहा है कि अगर उसकी शर्तें नहीं मानी गईं तो वह अभिनेता का बाबा सिद्दिकी से भी बुरा हाल करेगा।
गौरलतब है कि सलमान खान के नजदीकी बाबा सिद्दिकी की पिछले दिनों गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। इसी गैंग के शूटर्स ने पिछले दिनों सलमान खान के घर पर गोलीबारी भी की थी।
मुंबई पुलिस ने इस हत्याकांड में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं घटना के बाद से सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ऐसा कहा जा रहा है कि लॉरेंस गैंग ने हत्या बाबा सिद्दीकी की है लेकिन डराया सलमान खान को है।
RELATED POSTS
View all
