Sam Bahadur Teaser Release : सैम बहादुर का टीजर हुआ जारी, Vicky Kaushal की शानदार एक्टिंग और दमदार डायलॉग ने जीता फैंस का दिल

Spread the love

 

मुंबई। Sam Bahadur Teaser Release : RSVP के बैनर तले निर्मित फिल्म सैम बहादुर का आज टीजर रिलीज हो गया है। उरी फिल्म के बाद फिर से विक्की कौशल फौजी के किरदार में नजर आने वाले हैं। टीजर में विक्की कौशल की बेहतरीन एक्टिंग नजर आ रही है। फिल्म की डायरेक्टर/लेखक मेघना गुलजार है।

फिल्म में विक्की कौशल फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाते दिखेंगे। ये फिल्म भी रियल लाइफ कैरेक्टर पर आधारित है। टीजर से ही साफ़ है कि विक्की कौशल ने अपनी एक्टिंग से बड़े पर्दे पर जलवा बिखेरने वाले है। फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार फातमा सना शेख निभा रही है। ‘सैम बहादुर’ के टीजर में देशभक्ति से भरपूर एक से एक डायलॉग मौजूद हैं।

फिल्म की कहानी भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है। सैम मानेकशॉ ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना को जीत दिलाई थी, जिसके परिणामस्वरूप बांग्लादेश का निर्माण हुआ। बता दें कि, ‘सैम बहादुर’ में विक्की कौशल लीड रोल में हैं। उनकी पत्नी के किरदार में सान्या मल्होत्रा नजर आ रही हैं। वहीं फातिमा सना शेख इंदिरा गांधी के किरदार में हैं। फिल्म को मेघना गुल्जार ने डायरेक्ट किया है। टीजर में विक्की के अलावा फातिमा सना शेख दमदार अवतार में दिखी हैं। वहीं सान्या मल्होत्रा की सिर्फ एक झलक ही देख पाएंगे।

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *