रेत माफियाओं ने वनकर्मियों को दौड़ा-दौड़कर पीटा, एक अफसर का फटा सिर, देखें Video

Spread the love

 

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

कवर्धा। छत्तीसगढ़ में रेत माफियाओं ने शासन-प्रशासन के पसीने छूटा दिए है। सीएम के कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस में निर्देश के बाद भी रेत माफिया धड़ले से अवैध रेत उत्खनन कर रहे है। इनके हौंसले इतने बुलंद है कि कोई रोकने पहुंचे तो उनपर जानलेवा हमला करते है। ऐसा ही फिर देखने को मिला जब ग्राम डालामौहा के कुदूर झोरी नाला से रेत निकालकर परिवहन करने की सूचना पर वन विकास निगम का अमला मौके पर पहुंचा। इस दौरान बौखलाए रेत माफियाओं ने वनकर्मियों पर हमला कर दिया। वनकर्मियों को माफियाओं ने दौड़ा-दौड़कर पीटा। एक अफसर का सिर भी फूटा गया। अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया है। मामले का वीडियों भी सामने आया है। जिससे फिर साबित हो गया कि पुलिस-प्रशासन अवैध रेत उत्खनन को रोकने में असफल है।

मिली जानकारी अनुसार, कुकदूर थाना क्षेत्र का पूरा मामला है। जहां रेत माफिया मारपीट के बाद फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा कि एक दर्नज से अधिक लोगों ने वन विकास निगम की टीम को पीटा है। हमलावरों में बच्चे भी शामिल थे।

इस मामले में पंडरिया एसडीओपी पंकज पटेल ने बताया कि वन विकास निगम की टीम रेत खनन को रोकने के लिए गई थी। इस दौरान 15 से 20 लोगों ने उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। इस मामले पर शासकीय कार्य में शासकीय सेवकों से मारपीट और जान से मारने का प्रयास किया गया है। 15-20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है। बहुत जल्द आरोपी पुलिस के गिरफ्त के होंगे।

देखें वीडियो –


Spread the love