Live Khabar 24x7

SatyaPrem Ki Katha Teaser Out : सत्यप्रेम की कथा का टीजर हुआ आउट, कार्तिक और कियारा की जोड़ी आएगी नजर, इस दिन होगी रिलीज

May 18, 2023 | by livekhabar24x7.com

मुंबई। SatyaPrem Ki Katha Teaser Out : बॉलीवुड फिल्म भूल भूलैया 2 की सक्सेस फुल कार्तिक (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की जोड़ी, एक बार फिर साथ नजर आने वाले है। फिल्म का नाम है सत्यप्रेम की कथा, जिसके सत्यप्रेम का किरदार कार्तिक और कथा का रोल कियारा प्ले करेंगी। इस फिल्म का ट्रेलर आज 18 मई को रिलीज कर दिया गया हैं।

फैंस को बेसब्री से था इंतजार

SatyaPrem Ki Katha Teaser Out : कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा पिछले साल चर्चा में आई थी। फिल्म की पहले लुक ने ही फैंस को रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार था। सत्यप्रेम की कथा के टीजर में कार्तिक आर्यन पूरी तरह कियारा आडवाणी के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं।

फिल्म में कार्तिक के किरदार का नाम सत्यप्रेम तो कियारा का नाम कथा है। टीजर में कहानी की छोटी-सी झलक दिखाई गई है। फिल्म में शादी के बाद आने वाली प्रॉब्लम्स को दिखाया गया है।

 

रिलीज डेट

SatyaPrem Ki Katha Teaser Out : सत्यप्रेम की कथा फिल्म को इस साल के 29 जून को रिलीज कर दिया जाएगा। इस फिल्म के निर्देशक समीर विद्वांस है और प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला है।। बता दें कि फिल्म कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा रह चुकी है। फिल्म के मेकर्स ने जब फिल्म के नाम का ऐलान किया था तब नाम सत्यनारायण की कथा था।

मगर कॉन्ट्रोवर्सी के चलते कुछ समुदायों द्वारा धार्मिक भावनाओं को आहात करने का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद फिल्म मेकर्स ने स्मार्ट डिसीजन लेते हुए फिल्म के नाम में बदलाव कर दिया।

कार्तिक-कियारा की सुपरहिट जोड़ी

कियारा और कार्तिक की पिछली फिल्म भूल भुलैया 2 सुपरहिट रही थी। फिल्म 2022 की सबसे बड़ी ओपनिंग रही थी। भूल भुलैया 2 ने ओपनिंग डे पर ही 14 करोड़ का केलक्शन कर लिया था। फिल्म ने 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। भूल भुलैया 2 का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था तो वहीं टी-सीरीज ने प्रोड्यूस किया था।

 

RELATED POSTS

View all

view all