Sawan 2024 : सावन का पहला सोमवार आज, शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा वातावरण

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। Sawan 2024 : आज से सावन महीने की शुरुआत हो चुकी हैं। इस बार सावन महीने की शुरुआत सोमवार के दिन ही हुई है। जिसके चलते राजधानी रायपुर के शिवालयों में आज सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी हैं। तस्वीर में आप देख सकते है कि शिव भक्ता महादेव को जल व दूध से अभिषेक कर फूलों से श्रृंगार कर रहे हैं। इसके साथ ही विधिवत पूजा की जा रही है। यह तस्वीर आकाशवाणी के समीप स्थित काली मंदिर के शिवालय की हैं। जहां भक्त बेलपत्र, चंदन, गंगाजल, गाय का कच्चा दूध, भांग, धतूरा आदि का चढ़ावा चढ़ा रहे हैं।

बता दें कि शिवभक्तों के लिए इस वर्ष का सावन महीना विशेष है क्योंकि इस बार सावन में 5 सोमवार पड़ रहे हैं। जानें कब कब पड़ेंगे सोमवार-

  • पहला सोमवार 22 जुलाई
  • दूसरा सोमवार 29 जुलाई
  • तीसरा सोमवार 5 अगस्त
  • चौथा सोमवार 12 अगस्त
  • पांचवां और आखिरी सोमवार 19 अगस्त

Spread the love