Live Khabar 24x7

SBI Recruitment 2023 : भारतीय स्टेट बैंक में निकली कई पदों पर भर्ती, इस आधार पर होगा चयन, जानें वैकेंसी की डिटेल्स

June 6, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

नई दिल्ली। SBI Recruitment 2023 : बैंक में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए गुड न्यूज़ हैं। दरअसल भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) पदों पर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार SBI की आधिकरिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बता दे कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 जून से शुरू हो चुकी है। SBI SCO भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 28 रिक्त पदों को भरा जाएगा। योग्य उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 21 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

डिटेल्स

  • वाइस प्रेसिडेंट (ट्रांसफॉर्मेशन): 1 पद
  • सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव – प्रोग्राम मैनेजर: 4 पद
  • सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव – गुणवत्ता और प्रशिक्षण (इनबाउंड और आउटबाउंड): 1 पद
  • सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव – कमांड सेंटर: 3 पद
  • सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और हेड (मार्केटिंग): 1 पद
  • असिस्टेंट जनरल मैनेजर (मार्केटिंग) / चीफ मैनेजर (मार्केटिंग): 18 पद
  • कुल खाली पद – 28

कौन कर सकता है आवेदन
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होनी चाहिए, संबंधित विषय में एमबीए/पीजीडीएम के साथ बीई या बीटेक या सीए किया हुआ हो। इसके अलावा अनुभव भी मांगा गया है। पोस्ट वाइज एजुकेशन क्वालिफिकेशन और आयु सीमा की जानकारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया
नियमित पद के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन शॉर्ट-लिस्टिंग और इंटरव्यू और कॉन्ट्रैक्ट वाले पदों पर साक्षात्कार और सीटीसी बातचीत के आधार पर होगा।

आवेदन शुल्क
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क और सूचना शुल्क (अप्रतिदेय) 750 रुपए (सात सौ पचास रुपये मात्र) है और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क/सूचना शुल्क नहीं है।

RELATED POSTS

View all

view all