रायपुर। School Reopen : छत्तीसगढ़ में रविवार और बकरीद की छुट्टी के चलते स्कूल 18 जून से खुलेंगे। जहां बच्चों को शाला प्रवेश उत्सव के दिन वेलकम पार्टी जाएगी। स्कूल खुलने में अब केवल दो दिन ही बचे हैं ऐसे में स्कूलों ने अपनी अंतिम तैयारियां शुरू कर दी है। प्रवेश उत्सव के दिन बोर्ड परीक्षा/ स्थानीय परीक्षा में मेधावी अंक पाने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। शाला परिवार की ओर से उत्कृष्ट पालकों का भी सम्मान किया जाएगा।
.
नव प्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया जाएगा। प्रवेश उत्सव के दिन बोर्ड परीक्षा/ स्थानीय परीक्षा में मेधावी अंक पाने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। शाला परिवार की ओर से उत्कृष्ट पालकों का भी सम्मान किया जाएगा।